NEET 2025 Cut Off: नीट 2025 का कट ऑफ जारी, इतने नंबर हैं तो सिलेक्शन पक्का, देखें कैटेगरी वाइज कट ऑफ
NEET 2025 Cut Off : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों NEET पूरे भारत देश भर के सभी मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS, BAMS, BHMS जैसे पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एक बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है । इस प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं और छात्र-छात्राएं अच्छे अंक लाकर अपने मनपसंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने का सपना देखते हैं ।
दोस्तों अगर आप भी वर्ष 2025 में नीट का तैयारी कर रहे हैं या परीक्षा दे चुके हैं तो ऐसे में आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि इस वर्ष नीट का कटऑफ क्या रहने वाला है । कटक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताएंगे इसलिए आप लोग नीचे दिए गए सभी निर्देश को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें ।
NEET 2025 Cut Off
Cut off वह न्यूनतम अंक होता है जिसे उम्मीदवार को परीक्षा में उत्तीर्ण के लिए लाना होता है यह कट ऑफ हर वर्ष परीक्षा की कठिनाई जा छात्रों की संख्या और पूरे मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सीटों के आधार पर निर्धारित किया जाता है । NEET में कट ऑफ दो स्तरों पर देखा जाता है क्वालिंगफाइंग कट ऑफ और एडमिशन कट ऑफ क्वालीफाइंग कट ऑफ वह न्यूनतम अंक होता है जो प्रवेश परीक्षा में पास करने के लिए आवश्यक होता है वही एडमिशन कट ऑफ की बात करें जिस पर किसी कॉलेज में एडमिशन मिलता है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार NEET 2025 के लिए अपेक्षित कट ऑफ पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा ऊपर जा सकता है क्योंकि हर साल की तरह अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ रही है और प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है ।
NEET 2025 Category Wise Expected Cut Off
Category | Expected Qualifying Marks | Percentage | Expected Admission Cut Off (For Government MBBS) |
General (UR) | 137-140 Marks | 50% | 610-630+ |
OBC/SC/ST | 107-110 Marks | 40% | 500-550+ |
EWS | 135-138 Marks | 50% | 600-620+ |
PwD | 120-125 Marks | 45% | 450-480+ |
NEET 2025 Cut Off सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने नंबर होने चाहिए
NEET प्रवेश परीक्षा 2025 देने वाले सभी अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि सरकारी MBBS कॉलेज में सीट पाने के लिए कितने नंबर होने की आवश्यकता होगी । अगर हम सामान्य वर्ग के छात्रों की बात करें तो 610 अंक से ऊपर लाना जरूरी है, वहीं OBC, SC और ST वर्ग के लिए यह सीमा 500 से 550 अंकों के बीच हो सकता है । कुछ विशेष कारकों को देखते हुए इस बार राज्य कोट के अंतर्गत यह कट ऑफ थोड़ा कम होने की संभावना है विशेषकर कम प्रति स्पर्धा राज्यों में ।
अगर आपका सपना ऑल इंडिया कोटा में टॉप सरकारी कॉलेज से पढ़ाई करना है तो इसके लिए आपको NEET 2025 में 630+ स्कोर करना होगा । वहीं दूसरी तरफ 580 से 600 अंकों के बीच लाने वाले छात्रों को BDS या प्राइवेट MBBS सीट के लिए अच्छा मौका मिल सकता है ।
NEET 2025 Cut Off को प्रभावित करने वाला कारक
NEET Cut Off प्रत्येक वर्ष अलग-अलग इसलिए रहता है क्योंकि कट ऑफ विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जो इस प्रकार हैं :-
- यदि पेपर अपेक्षाकृत कठिन होता है तो कट ऑफ थोड़ा नीचे जा सकता है ।
- ज्यादा उम्मीदवारों के होने से प्रति स्पर्धा बढ़ती है और कट ऑफ भी ऊपर जाता है ।
- अगर कॉलेज में सिम बढ़ती है तो कट ऑफ थोड़ा कम हो सकता है ।
- हर साल के डाटा को देखते हुए यह अनुमान लगाया जाता है कि वर्ष 2025 में कट ऑफ थोड़ा नीचे हो सकता है ।