Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 -12वी पास युवाओं को इंटर स्कॉलरशिप के साथ ₹6000 रूपया महीना
Mukhyamantri Pratigya Yojana: हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को हर महीने ₹4000 से लेकर ₹6000 तक की राशि दी जाति है इसको लेकर 1 जुलाई को मंत्री परिषद की बैठक में मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत इंटर आईटीआई ग्रेजुएशन पास छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप कामों का मिलेगा इसके साथ उन्हें रहने और खाने पीने का व्यवस्था भी सरकर द्वारा दी जायेगी जो की मानसिक भट्टे से से अलग होगा। 2025-26 में 5000 लाभअर्थी का चयन किया जाएगा।
इस योजना में पहले साल(2025-26) मे 40.69 करोड़ रूपीया खर्च किया जाएगा। इसके बाद 2026-27 से 2030-31 तक हर साल 129 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा। शुरू में 15000 लाभआर्थियों को लाभ मिलेगा उसके बाद अगले 5 सालों में यह संख्या बढ़ाकर एक लख हो जायेगी। क्या पुरी योजना और कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं नीचे दिये गए हैं।
Mukhyamantri Pratigya Yojana क्या है?
यह योजना बिहार सरकर द्वारा शुरू किया गया है आईएस योजना को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की अध्यक्षता में 1 जुलाई को मंत्री परिषद की बैठक में मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत 12वीं पास छात्र स्नातक, आईटीआई , या डिप्लोमा वाले युवकों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इसके साथ चयनित उम्मीदवारों को ₹4000 से लेकर 6000 रुपए तक हर महीने सहायता दी जायेगी।

आईएस इंटर्नशिप तीन महीने से लेकर 12 महीने तक होगा जिससे उन्हें रहने और खाने पीने का सारा व्यवस्था सरकार द्वारा दिए जाएंगे इंटर्नशिप के बाद उम्मीदवारओं को सर्टईफीकेट भी दिया जाएगा जो की आगे रोजगार प्राप्त करने के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का मुख्य उदेशय है बिहार के युवाओं को कौशल विकास रोजगार के अवसर और आत्मनिर्भर प्रदान करना है।
Mukhyamantri Pratigya Yojana का पात्रता
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना आईएस योजना के लिए है या नहीं है इस प्रकार है:
- बिहार का अस्थाई निवास सी होना चाहिए।
- उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होना चाहीए ।
- शाइक्षनिक योग्यता कम से कम 12वीं पास , ITI, डिप्लोमा, स्नातक , स्नातकोतर होनी चाहीए ।
- मान्यता प्राप्त संगठन में इंटर्नशिप के लिए तैयार होना।
- Mukhyamantri Pratigya Yojana आर्थिक सहायता और लाभ
- आईएस योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान मासिक वित्तीया सहायता दिये जाते हैं यह राशि उनकी शैक्षणिक योग्यता पे निर्भर करती हैं।
- 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये मिलेंगे।
- आईटीआई यार डिप्लोमा 5000 को दिये जाएंगे।
स्नातक और स्नातकोतर पास युवकों को 6000 हर महीने मिलेंगे। अगर कोई युवा बिहार से बहार इंटर्नशिप कर्ता है। तो उस अतिरिक्त 5000 दिये जाएंगे। यह आर्थिक मदद तीन महीने से लेकर एक सल तक दिए जाएंगे। इससे युवा बिना आर्थिक चिंता के अपने कौशल को बढ़ा सकेंगे।
Mukhyamantri Pratigya Yojana चयन प्रक्रिया
- आवेदकों को अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
- पोर्टल पर बिहार और बहार की कंपिनयों की सूची उपलब्ध होगी जहां इंटर्नशिप हो सकता हैं।
- अगले 15 दिनों में SOP निर्धारित होगी जिसके बाद आवेदन के तारीख और दिशा निर्देश जरी होता है।
Mukhyamantri Pratigya Yojana आवेदन की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना आवेदन करने के लिए Online Applay Date जल्द ही घोषित होगी आवेदन का चरण इस प्रकार है।
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पे जाए ।
- होम पेज पर नया उपयोग कर्ता पंजीकरण विकल्प पे क्लिक करें।
- आधार नंबर और और अन्य वीवरण दर्ज करके पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
- व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
- अवशयक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें।