Fish Farming Loan Yojana: माछली पालन योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू

Fish Farming Loan Yojana माछली पालन योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू

Fish Farming Loan Yojana: हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है मछली पालन करने के लिए दे रही है बढ़ावा अभी किसान खेती के साथ साथ मत्स्य पालन करने के लिए और अपने आमदानी को दुगुनी करने के लिए बिहार सरकर ने माछली पालन के लिए एक बेहद लाभ लाभदायक योजना का शुरुआत की है आईएस योजना के तहत पारंपरिक विदेशी मछलियां की वजह अभी देसी पर जातियाँ को बढ़ावा दिया जाएगा। खास बात यह है की आईएस योजना में सरकर किसानों को 60 प्रतिशत तक की आर्थिक सहायता (सब्सिडी )भी दिये जा रहे हैं।

Fish Farming Loan Yojana क्या है?

राज्य सरकर ने इस” मत्स्य प्रजाति विविधीकरण योजना” नाम दिया है।  योजना का मुख्य उदेशय यह है की स्थानीय जल स्रोत में देसी मछलियां की संख्या को बढ़ाना और मछली पालन में जैव विविधता को प्रोतसाहित करना। अभी तक माछली पालन में ज्यादा तर विदेशी प्रजाति पर ही ध्यान दिया जा रहा था, जिससे देसी मछलियों की संख्या में गिरावत हुआ।

Fish Farming Loan Yojana
Fish Farming Loan Yojana

सरकर का मनाना है। की देसी मछलियां जैसे कैटफिश और माइनर कप न केवल स्वाद में बेहतर होती है। बालकी इंका बाजार भी अच्छा है। इसके इसके चलते किसान इनसे अच्छा लाभ कामा सकते हैं।

Fish Farming Loan Yojana अवशयक दस्तावेज?

इस योजना को आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए होना दस्तावेज अति अवशयक है।

  • आधार कार्ड की प्रति।
  • जमीन के कागज या लीज एग्रीमेंट की कॉपी।
  • सहमति पत्र (यदि लागत यूनिट से अधिक हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बैंक खता वीवरण।

Fish Farming Loan Yojana कितना दिया जाएगा अनुदान?

मछली पालन योजना के तहत सरकर 60% तक की सब्सिड दे रही है इसका मतलब हुआ की किसी भी माछली पालन व्यवसाययों को माछली पालन  इकाई की लगत का केवल  40% हिस्सा किसान को खुद वाहन करना होगा। शेष खर्च सरकर उठाएगी यह सब्सिडी सीधे किसान के खाते में डेबिट के मध्यम से दी जायेगी। यह योजना वर्ष 2025 और 26 के लागु की गई थी और  राज्य के सभी जिलों के किसान माछली पालन योजना का लाभ ले सकते हैं।

Fish Farming Loan Yojana  का लाभ

  • माछली पालन योजना में कोई भी इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन कर्ता के पास कम से कम 0.25 एकर और जल क्षेत्र होना अवशयक है।
  • हैचरी यूनिक लगाने के लिए कम से कम 1 एकड़ जमीन जरूरी है जो निजी  लीज पर हो सक्ति है।
  • अगर किसान के पास जमीन नहीं है तो विलेज पर ले गई जमीन के साथ भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन प्लीज एग्रीमेंट कम से कम 9 सल का होना चाहिए ।

Fish Farming Loan Yojana इस तरह करें आवेदन

आईएस योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। इच्छुक किसान को बिहार सरकर के पशु एवम मत्स्य सनसाधन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ता है।

Leave a Comment